मुंबई,25 नवम्बर 2022\ कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को निफ्टी 50 की धीमी शुरुआत हुई है। इस लेख में हम आपको उन टॉप शेयरों के बारे में बताएंगे, जिनमें प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट देखने को मिला है। निफ्टी 50 शुक्रवार को कल के बंद 18,484.1 के मुकाबले 18,528.45 पर खुला। यह कमजोर वैश्विक संकेतों का नतीजा रहा। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स कल के सत्र में सर्वकालिक उच्च स्तर पर समाप्त हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ। इधर रात भर के कारोबार में नैस्डैक कंपोजिट 0.99%, डॉव जोंस 0.28% और एसएंडपी 500 0.59% चढ़े।
दोपहर 12.08 बजे, निफ्टी 50 26.8 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 18,457.3 पर सपाट कारोबार कर रहा था। व्यापक बाजार सूचकांक फ्रंटलाइन सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। निफ्टी मिड-कैप 100 इंडेक्स 0.9% ऊपर था, जबकि निफ्टी स्मॉल-कैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी उछला।
24 नवंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, एफआईआई शुद्ध खरीदार थे और डीआईआई शुद्ध विक्रेता थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,231.98 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 235.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। आज जिन शेयरों में प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट दिखा है, वे निम्न हैं।
Leave a Reply