राष्ट्रीय किसान नेताओ की बैठक 13 दिसम्बर को रायपुर में होगी

0

रायपुर 24 नवंबर 2022/

संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के देशव्यापी आह्वान पर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से जुड़े संगठनों के मुखियाओं का वर्चुअल बैठक 24 नवम्बर को हुई जिसमें छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही, पारसनाथ साहू, गजेंद्र कोसले, अखिल भारतीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजराम त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ किसान महासभा के संयोजक नरोत्तम शर्मा, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के उपाध्यक्ष मदन लाल साहू, भारतीय किसान यूनियन के छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रवीण श्योकंड, कृषक बिरादरी के सदस्य पवन सक्सेना उपस्थित थे। कुछ साथी तकनीकी कारणों से ऑनलाइन नहीं जुड़ पाए जो तय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

 

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य और अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव तेजराम विद्रोही ने बताया कि सभी कृषि उपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, बिजली बिल विधेयक 2020 को वापस लेने, लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के लिए जिम्मेदार मंत्री की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी, दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद किसान परिवारों को सम्मानजनक मुआवजे आदि की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ में 26 नवम्बर को दोपहर 1 बजे राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। साथ ही आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान नेताओं की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में *सभी फसलों और सभी किसानों को एमएसपी अधिकार सुनिश्चित हो* इस संदर्भ में बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और समर्थक शामिल होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *