बागियों पर BJP सख्त, 12 और निलंबित


नई दिल्ली,23 नवम्बर 2022\ गुजरात में बीजेपी बागियों पर सख्त रुख अख्तियार कर रही है. पार्टी ने 12 और बागियों को निलंबित कर दिया है. ये बागी बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. निलंबित बागियों में वाघोडिया से बाहुबली विधायक मधु श्रीवास्तव भी शामिल हैं. इससे पहले 7 बागियों को निलंबित किया गया था. वहीं अब तक कुल 19 नेताओं को निलंबित किया जा चुका है.

बीजेपी ने जिन नेताओं को निलंबित किया है उनके नाम हैं- दिनु पटेल, मधु श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह उदय सिंह राउल, खतु पगी, एसएम खांट, जेपी पटेल, रमेश झाला, अमरीश झाला, धवलसिंह झाला, रामसिंह शंकर जी ठाकोर, मावजी देसाई और लेबजी ठाकोर.

गौरतलब है कि दोनों ही राजनीतिक दल बागियों की समस्या से जूझ रहे हैं. अगर बात बीजेपी की करें तो बीजेपी ने अपने कई विधायकों का टिकट काट लिया है जिसके बाद उनमें काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. वाघोडिया से छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव का टिकट पार्टी ने काट लिया बीजेपी ने अश्विनी पटेल को मैदान में उतारा है. नाराज मधु श्रीवास्तव ने बीजेपी छोड दी है. बागी बन गए हैं. बीजेपी ने केसरी सिंह का टिकट काटा वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस के 17 बागियों को बीजेपी ने टिकट दिया है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *