रेलकर्मी प्यार सिंह ने बेलगहना में रोक दी मालगाड़ी


बिलासपुर, 21 नवंबर 2022 /
ट्रैक मेंटेनर प्यार सिंह पैकरा ने सलकारोड-बेलगहना अप-लाइन में एक मालगाड़ी को लाल झंडी दिखाकर रोक दिया। जिसके कारण मालगाड़ी बड़ी दुर्घटना से बच गई। हुआ यूं कि अप-लाइन में रेल फ्रेक्चर था। जिसे उसने पहचान लिया और बिना समय गवाए मालगाड़ी को रोकने में सफल रहा। जिस वजह से ट्रैक मेंटेनर प्यार सिंह पैकरा ने सलकारोड-बेलगहना अप-लाइन में एक मालगाड़ी को लाल झंडी दिखाकर रोक दिया। जिसके कारण मालगाड़ी बड़ी दुर्घटना से बच गई। हुआ यूं कि अप-लाइन में रेल फ्रेक्चर था। जिसे उसने पहचान लिया और बिना समय गवाए मालगाड़ी को रोकने में सफल रहा। जिस वजह से डीआरएम प्रवीण पांडेय ने उन्हें नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा से संबंधित विभिन्न् जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। साथ ही संरक्षा में अभूतपूर्व योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है। इसी संदर्भ में मंडल के बेलगहना मुख्यालय के ट्रैक-मेंटेनर श्री प्यार सिंह पैकरा ने 20 नवंबर को कार्य के दौरान सलकारोड-बेलगहना अप-लाइन में रेल फ्रेक्चर की पहचान कर बड़ी सूझबूझ एवं सजगता दिखाते हुए सलकारोड की ओर से आ रही मालगाड़ी को लाल झंडी दिखाकर रोका। साथ ही इसकी सूचना अधिकारियों को दी । इस प्रकार इनके द्वारा की गई सतर्कता भरे कार्य से संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया। इनके समर्पण के साथ, सूझबूझ एवं सजगता भरे कार्य की सराहना करते हुए मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने आज अपने कार्यालय में इन्हें नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) राजधारी यादव व वरिष्ठ मंडल अभियंता (स्पेशल) अभिषेक सिंह भी उपस्थित थे। बता दें कि रेलवे में शुरू से यह परंपरा रही है कि सुरक्षा एवं संरक्षा को लेकर कदम उठाने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया जाता रहा है। नए डीआरएम ने आते ही रेलकर्मचारी को पृरस्कृत कर यह स्पष्ट कर दिया है कि सजगता के साथ काम करने वाले कर्मचारी अधिकारी पृरस्कृत होंगे। वहीं लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई भी तय है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *