लोग खोजने लगे हैं अब रेडी टू मूव प्रोपर्टी, डेवलपर्स भी करने लगे हैं प्रीमियम चार्ज

0

नई दिल्ली,21 नवम्बर 2022\ कुछ बिल्डरों (Developers) ने मकान खरीदारों को खूब तरसाया है। इसलिए नए खरीदार अब रेडी टू मूव प्रोपर्टी (Ready to Move Property) पर ज्यादा जोर देने लगे हैं। बिल्डर या डेवलपर भी इस बात को समझ रहे हैं। इसलिए तो उनमें से कुछ ने प्रीमियम चार्ज शुरू करना शुरू कर दिया है। इसका खुलासा PropTiger.com की एक रिपोर्ट से हुआ है

 

बढ़ रही है मकान की कीमतें

इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल रियल एस्टेट की मांग में मजबूत रिकवरी देखने को मिली है। साथ ही मकान बनाने में काम आने वाली वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ी है। इस वजह से चालू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत के बाद से औसत मकान की कीमतों में लगभग 5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। PropTiger.com की रियल इनसाइट रिपोर्ट के अनुसार, आठ शहरों में प्राथमिक बाजारों में आवासीय संपत्तियों की औसत कीमत करीब पांच फीसदी बढ़ कर अब 6,600-6,800 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है। बीते साल दिसंबर की तिमाही के अंत के यह कीमत 6,300-6,500 रुपये प्रति वर्ग फुट थी। यदि बड़े शहरों की बात करें तो मकान की कीमतों में औसतन पांच से छह फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, हैदराबाद, बेंगलुरु और गुरुग्राम जैसे प्रमुख शहरों के कुछ इलाकों में कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *