पश्चिम बंगाल में श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात

0

नई दिल्ली,20 नवम्बर 2022\ पश्चिम बंगाल के बरुईपुर श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है, यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या करके शव के 6 टुकड़े कर दिए. मामले को दबाने के लिए इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की गई लेकिन तभी सारी कहानी सामने आ गई. इस पूरे मामले में जो सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कलयुगी बेटे की इस काली करतूत में मृतक की पत्नी भी अपने बेटे का साथ दे रही थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर में 15 नवंबर को उज्ज्वल चक्रवर्ती नाम के व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई की गई. पड़ताल में पता चला कि उन्हें शराब पीने की बुरी लत थी और अक्सर शराब के नशे में वो हंगामा किया करते थे. 14 नवंबर को भी परिवार में झगड़ा हुआ था जिसका जिक्र परिवार वालों ने अपनी शिकायत में नहीं किया था. इसी को लेकर पुलिस ने बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई.

पुलिस अधीक्षक पुष्पा ने बताया, ‘मृतक नेवी से नॉन-कमीशन्ड रिटायर्ड ऑफिसर थे. उनके शरीर के ऊपरी हिस्से के कुछ टुकड़े एक प्लास्टिक बैग में भरकर तालाब में फेंके गए थे. अब आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. शरीर का एक हिस्सा बरामद किया गया है जबकि बाकी की तलाश की जा रही है. एसपी पुष्पा ने बताया कि 14 नवंबर को उज्ज्वल चक्रवर्ती का अपने घरवालों से झगड़ा हुआ था. इस दौरान उनके बेटे ने उनका गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद बेटे ने मां के साथ मिलकर साजिश को अंजाम दिया.

हत्या के 3-4 घंटे बाद भी जब मां बेटे को समझ नहीं आया की क्या करना है तो उन्होंने दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड की तरह ही इस घंटना को अंजाम देने का फैसला किया. बेटे ने अपने पिता के 6 टुकड़े कर दिए. घर में कुछ दिन पहले ही लकड़ी का काम हुआ था, इसी वजह से घर में पहले से ही आरी मौजूद थी. जिससे शव को काटा गया. बाथरूम में शव को काटने का आइडिया मां का ही था जिससे की घर में पुलिस को खून के धब्बे न मिल जाए. बाथरूम से खून को धोने में आसानी होगी.

जानकारी के मुताबिक, शाम 6.30 गला दबाकर हत्या की गई. रात 9 बजे से शव को काटने की प्रक्रिया शुरू हुई. शव के एक हिस्से को मां बेटे ने रात 12.30 बजे ठिकाने लगा दिया. घर लौटकर शरीर के एक और हिस्से को काटना शुरू किया. शरीर को काटने का काम सुबह 4 बजे तक चला. सूत्रों के मुताबिक बेटा चेन्नई में POLYTECHNIC परीक्षा देने के लिए जाना चाहता था. इसी लिए वह पिता से 3000 रूपए मांग रहा था. यही घटना का सूत्रपात बताया जा रहा है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *