लिविंग पार्टनर से बेहिसाब नफरत करने लगा था आफताब

0

नई दिल्ली,20 नवम्बर 2022\ श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े मामले में खुलासे का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब आफताब ने पूछताछ में अपने रिलेशनशिप में पल रही नफ़रत की दास्तां बताई, जिसके चलते वह इतिहास के सबसे क्रूर घटना का मुख्य और इकलौता आरोपी बन गया.  आफताब ने जो बताया वो चौंकाने वाला है. उसने बताया कि 23 मई को उसने पूरे घर के एक-एक सामान की तलाशी ली थी और श्रद्धा से जुड़े एक-एक सामान को तबाह कर दिया था. आफताब ने पूछताछ में बताया कि बेडरुम में श्रद्धा की तीन बड़ी तस्वीरे थीं, जिसमें एक फोटो श्रद्धा की सिंगल पोज में थीं, एक उत्तराखंड के टूर के दौरान की थी और तीसरी फोटो आफताब के साथ मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया की थी जोकि 2020 में खींची गई थी.

आफताब ने बताया कि उसनें तीनों फोटो के फ्रेम को पहले तोड़ा और फिर तीनो फोटो को रसोई में माचिस से आग लगाकर जला दिया था. उसने बताया कि वो श्रद्धा से जुड़े एक-एक सबूत को मिटाना चाहता था. जिसके लिए उसने 23 मई को घर मे मौजूद श्रद्धा के सामान को एक बैग में भरा, ये बैग पुलिस ने घर से बरामद भी कर लिया. जिंसमे श्रद्धा के कपड़े और जूते मिले है. इसके अलावा तीन फोटो को आफताब ने रसोई में जला दिया था.

कभी लिविंग पार्टनर रही श्रद्धा से आफताब अब इस कदर नफरत करने लगा था कि उसने न सिर्फ गांजा पीकर मारा, उसके टुकड़े किए यही नही इसके बाद भी उसकी नफरत खत्म नही हुई उसने तीन तस्वीरों को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस आफताब के परिवार की तलाश कर रही है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *