न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक लेने के लिए शास्त्री ने की राहुल द्रविड़ की खिंचाई तो बचाव में उतरे अश्विन


नई दिल्ली,19 नवम्बर 2022\ पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक लेने की आलोचना की. भारत के न्यूजीलैंड दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण , हृषिकेश कानिटकर और साईराज बहुतुले के एनसीए कोचिंग स्टाफ क्रमशः टीम के मुख्य कोच, बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के रूप में द्रविड़, विक्रम राठौड़  और पारस म्म्ब्रे की जगह ले रहे हैं. द्रविड़ 4 दिसंबर से राठौड़ और म्हैम्ब्रे के साथ बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए लौटेंगे.

शास्त्री ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता. क्योंकि मैं अपनी टीम को समझना चाहता हूं, मैं अपने खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं और मैं उस टीम के नियंत्रण में रहना चाहता हूं. ये ब्रेक … ईमानदारी से कहूं तो आपको इतने ब्रेक की आवश्यकता क्यों है? आईपीएल के दौरान आपको अपना 2-3 महीने का आराम मिलता है. कोच के रूप में आराम करने के लिए आपके लिए पर्याप्त है. लेकिन दूसरी ओर, मुझे लगता है कि एक कोच को व्यावहारिक होना चाहिए, चाहे वो कोई भी हो.”

रविचंद्रन अश्विन अब द्रविड़ के बचाव में आए हैं, उन्होंने बताया कि केवल रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि सहयोगी स्टाफ को भी टी20 विश्व कप के बाद आराम की जरूरत थी.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं समझाऊंगा कि लक्ष्मण पूरी तरह से अलग टीम के साथ वहां क्यों गए क्योंकि इसकी भी अलग तरह से व्याख्या की जा सकती थी. राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी 20 विश्व कप से पहले योजना बनाने के लिए काफी मेहनत की थी, क्योंकि मैंने इसे करीब से देखा था, मैं ये कह रहा हूं.”

सीनियर स्पिनर ने कहा, “उनके पास हर वेन्यू और हर टीम विरोध के लिए विशिष्ट गहन योजनाएं थीं. इसलिए वे ना केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी थके हुए होते और सभी को एक ब्रेक की आवश्यकता होती. जैसे ही न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होती है, हम बांग्लादेश का दौरा है. इसलिए इस दौरे के लिए हमारे पास लक्ष्मण के नेतृत्व में एक अलग कोचिंग स्टाफ है


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *