केएल राहुल की जगह रिषभ पंत को ओपनिंग का मौका दिया जाए: दिनेश कार्तिक


नई दिल्ली,19 नवम्बर 2022\ विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक   को लगता है कि युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रिषभ पंत को टी20 टीम में सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि वो शुरूआत से ही आक्रमण कर सकते हैं.

कार्तिक ने कहा, “हम निश्चित रूप से एक बात जानते हैं, रिषभ पंत की शॉट खेलने की क्षमता है, तो वो पावरप्ले में हिटर के नाम से भी जाने जा सकते हैं. हम उसे ओपनिंग करने का अवसर दे सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि उसका स्ट्राइक रेट तब सबसे अधिक होता है, जब वो निडर होकर खेलते हैं.”

उन्होंने कहा, “उसे फील्डिंग पसंद है, वो गेंदबाजों का सामना करना और उन्हें दबाव में रखना पसंद करता है. जब स्ट्रोक खेलने की बात आती है तो वो किसी से पीछे नहीं रहता है और उच्च श्रेणी के कई अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को परेशान करता है. उससे कुछ असफलताएं होंगी, लेकिन वो एक शानदार खिलाड़ी है.”

पंत वर्तमान में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टी20 टीम का हिस्सा हैं, जहां वो स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या के डिप्टी हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस साल टी20 में भारत के लिए सिर्फ दो बार बल्लेबाजी की शुरूआत की, एजबेस्टन और ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ क्रमश: 13 गेंदों पर 26 और पांच गेंदों पर एक रन बनाया.

भारत द्वारा तीन मैचों की सीरीज के लिए इशान किशन और शुभमन गिल को चुनने के साथ, पंत को बल्लेबाजी करने का मौका मिलने पर एक रहस्य बना हुआ है. कार्तिक को लगता है कि टी20 विश्व कप 2024 तक भारतीय टीम मैनेजमेंट के निर्माण के लिए पंत को टी20 में एक निश्चित भूमिका देना समय की आवश्यकता है.”

उन्होंने कहा, “जब रिषभ पंत की बात आती है, तो मुझे लगता है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में और काफी हद तक वनडे क्रिकेट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम और वो ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें कहां फिट किया जाए. जब आपके पास विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या हैं, तो आप रिषभ पंत एकादश में कहां फिट होते हैं?”

हार्दिक ने कहा, “हमें बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है, लेकिन हम उसे कहां रखेंगे? हम जानते हैं कि कोहली नंबर 3 पर क्या करते हैं. सूर्यकुमार यादव के बारे में तो कुछ कहने की जरूरत नहीं है, वो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. तुरंत हम नंबर 5 पर पंत के पास आते हैं. क्या हम चाहते हैं कि वो वहां बल्लेबाजी करे या देखते हैं कि क्या हम उसे ओपनिंग का मौका दे सकते हैं.”


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *