निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें: मुख्यमंत्री


भोपाल,19 नवंबर 2022 /
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सतना जिले में जल जीवन मिशन तथा जिले में जारी अन्य सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। लापरवाही और गड़बड़ी करने वालों पर कार्यवाही करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पात्र व्यक्तियों को राशन सही मात्रा में निर्बाध रूप से उपलब्ध हो। भ्रष्टाचार करने वालों और शासकीय योजनाओं का लाभ जन-सामान्य को सहज-सरल तरीके से मिलने में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान जिले में संचालित शासकीय योजनाओं, निर्माण कार्यों और कानून-व्यवस्था की स्थिति की वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे। निवास कार्यालय से हुई समीक्षा बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल उपस्थि थे। कमिश्नर रीवा श्री अनिल सुचारी रीवा से तथा कलेक्टर सतना श्री अनुराग वर्मा और जिले के अन्य अधिकारी सतना से वर्चुअली सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्र का निरंतर भ्रमण करें तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे आवासों की प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पथ विक्रेता योजनाओं में धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिकाधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत सरोवर योजना में जन-भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सरोवर के आसपास पर्याप्त सौन्दर्यीकरण किया जाए। विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए कमिश्नर तथा कलेक्टर व्यक्तिगत रूप से कार्यों की प्रगति की निगरानी करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतना नगर की सड़कों के रेस्टोरेशन के कार्य को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सतना को प्रदेश में आदर्श जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी और जन-प्रतिनिधि टीम भावना से कार्य करें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *