दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत हैं इस देश की इमारतें


नई दिल्ली,18 नवम्बर 2022\ आजकल शहरों में बड़ी-बड़ी और ऊंची इमारतें बनाई जा रही हैं। लेकिन भूकंप आने के दौरान इन ऊंची इमारतों के गिरने का खतरा ही सबसे ज्यादा होता है। लेकिन क्या आपको पता है एक ऐसे देश के बारे में जहां कि इमारतें पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत (Strongest Building In The World) हैं। ये इमारतें भूकंप के बड़े से बड़े झटके को भी बिना गिरे झेल सकती हैं। इन्हें (Strongest Building In The World) भूकंप के हिसाब से ही बनाया जाता है। आईए आपको बताते हैं वो कौन सा देश है जहां कि इमारतें इतनी ज्यादा मजबूत हैं।

भूकंप से हुई तबाही के बाद बनाई गई इस तरह की इमारतें
हम जिस देश की बात कर रहे हैं उसका नाम जापान (Japan) है। जापान (Japan) में साल 2011 में टोकोहू भूकंप आया था। इस दौरान भूकंप से बहुत ज्यादा तबाही हुई थी। जापान को उगते सूरज का देश कहने के साथ-साथ हम भूकंप वाला देश कहें तो ग़लत नहीं होगा। यहां दिन भर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। कई बार ये भूकंप 2011 जैसी तबाही ले आते हैं। जापान की शहरी ज़िंदगी इन इमारतों के इर्द-गिर्द घूमती है। लगातार आने वाले भूकंपों को देखते हुए, जापान में ऊंची इमारतें ऐसी बनायी जाती हैं, जो झटकों को झेल सकें

इस तरह बनाई जाती हैं इतनी मजबूत इमारतें
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जापान में छोटी और अस्थायी इमारतों को भी इस तरह से बनाया जाता है कि वो भूकंप के झटके झेल सकें। जापान के इंजीनियर इमारतें बनाते वक़्त दो बातों का ध्यान रखते हैं, वो ऐसे ढांचे बनाते हैं, जो छोटे भूकंप के झटके झेल सकें। ऐसे झटकों को कोई भी इमारत तीन या चार बार झेलती है। इमारतों को ऐसे बनाया जाता है कि भूकंप से उन्हें कोई नुक़सान न हो। भूकंप के भयंकर झटकों को झेलने के लिए जापान में इमारतों के पिलर्स में शॉक एब्ज़ार्वर लगाए जाते हैं। ये वही हैं, जो गाड़ियों में झटकों से बचाने के लिए लगाए जाते हैं।

भूकंप के झटके हो जाते हैं बेअसर
जापान में इमारतों को इस तरह बनाया जाता है कि ये भूकंप आने पर हिल डुल सकें। इनमें लगे शॉक एब्जार्वर भूकंप के झटकों से बिल्डिंग को बचाते हैं। ऐसे में भूकंप आने पर इन बिल्डिंग के गिरने का खतरा नहीं रहता है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *