सेंट्रल बैंक में आई छह परसेंट उछाल, अभी लगाएंगे पैसा हो तो सकता है मोटा मुनाफा

0

मुंबई,18 नवम्बर 2022\ सरकारी बैंकों के शेयरों में एक बार फिर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इसकी वजह यह है कि हाल के दिनों में सरकारी बैंकों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस बीच सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में छह फीसदी से अधिक तेजी आई है। खासकर इंस्टीट्यूशंस की तरफ से स्ट्रॉन्ग ट्रेडिंग एक्टिविटी दिख रही है। शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन में अपनी कैटगरी में टॉप ट्रेंडिंग स्टॉक में शामिल रहा। टेक्निकली इस शेयर ने औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ अपने आठ हफ्ते के कप पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। मामूली गिरावट के साथ इसमें लोअर लेवल पर फ्रेश बाइंग इंटरेस्ट दिख रहा है और अभी यह पिछले पाइवट और 52 हफ्ते के हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

इसके सभी मूविंग एवरेज ऊपर की तरफ जा रहे हैं जो शॉर्ट और लॉन्ग-टर्म में इस स्टॉक में तेजी का इशारा दे रहा है। इसका 14 दिन की अवधि का RSI (68.79) मजबूत तेजी का इशारा दे रहा है। इसका ADX (34.05) बढ़ रहा है और स्ट्रॉन्ग ट्रेंड दिखा रहा है। इसका KST और TSI इंडिकेटर भी बुलिश दिख रहा है। पॉजिटिव प्राइस पैटर्न और बुलिश टेक्निकल पैरामीटर्स को देखते हुए आने वाले दिनों में इस स्टॉक में तेजी आने की संभावना है। अभी बैंक का शेयर एनएसई पर 24 रुपये पर ट्रेडिंग कर रहा है। लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स और मूमेंटम ट्रेडर्स आने वाले दिनों में इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *