बाजार खुलते ही रॉकेट बना Ontic Finserve का शेयर, 20 परसेंट की उछाल

0

मुंबई,18 नवम्बर 2022\ लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार फ्लैट खुले। इससे पता चलता है कि सभी सेक्टर्स में निवेशकों की ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो मिलाजुला दिख रहा है। बीएसई (BSE) पर 1505 शेयरों में तेजी आई है जबकि 1444 शेयरों में गिरावट आई है। ब्रॉडर इंडेक्सेज की शुरुआत भी फ्लैट रही। सुबह 10.06 बजे बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स (BSE Smallcap index) 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 28,862 अंक पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह बीएसई मिडकैप इंडेक्स (BSE midcap index) भी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 25,161 अंक पर था। बीएसई स्मॉलकैप पर सबसे ज्यादा तेजी टीसीपीएल पैकेजिंग (TCPL Packaging Ltd) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) में रही। दूसरी ओर फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड (Future Lifestyle Fashions Ltd) और टैनफैक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Tanfac Industries Limited) के शेयरों में गिरावट रही।

सुबह 10:06 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 61,601 अंक पर ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) 0.28 फीसदी नीचे 18,2293 अंक पर था। निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Ltd) और एशियन पेंट्स लिमिटेड (Asian Paints Ltd) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra Ltd) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Britannia Industries Ltd) में सबसे ज्यादा गिरावट रही। सेक्टोरल स्तर पर देखें तो बीएसई ऑटो (BSE Auto) में सबसे ज्यादा करीब एक फीसदी की गिरावट आई है। भारतीय शेयरों में एफपीआई इनवेस्टमेंट तिमाही आधार पर आठ फीसदी बढ़कर 566 अरब डॉलर पहुंच गया। गुरुवार को तेल की कीमतों में गिरावट आई। चीन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिससे वहां डिमांड प्रभावित होने की संभावना है। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है। यह रही उन पेनी स्टॉक्स की लिस्ट जिन्होंने आज अपर सर्किट छुआ। आने वाले सेशंस में इन शेयरों पर करीबी नजर रखें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *