भोपाल,18 नवंबर 2022 /
प्रत्येक जिले में ओडीओपी के प्रचार के लिये जिला मुख्यालयों में सेमीनार, प्रशिक्षण गतिविधियाँ की जायेंगी, जिसमें उत्पादों की मार्केटिंग एवं छोटे उद्यमियों एवं उत्पादक कैसे निर्यात शुरू करें आदि विषयों पर चर्चा होगी। सेमीनार में ओडीओपी उत्पादों की सफलता की कहानियों और नवाचारों का प्रदर्शन किया जायेगा तथा ओडीओपी उत्पादों के सफल उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा। गुणवत्ता मानकों पर चर्चा होगी। जिले में अनुसंधान और विकास संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। ओडीओपी उत्पादों में से “प्रवासी भारतीय दिवस” में आहार के लिये उत्पाद का चयन किया जायेगा। आईईसी, जीईएम, ई-बे एवं फ्लिपकार्ट पर ओडीओपी उत्पादकों को पंजीकृत करने के लिये हेल्प डेस्क स्थापित कर केम्प आयोजित किये जायेंगे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग तथा म.प्र. इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 4 नवम्बर को राज्य स्तरीय वेबिनार किया जायेगा, जिसमें ओडीओपी के लिये रणनीति, निर्यातक कैसे बनें, जेम पंजीकरण, इंडिया ट्रेड पोर्टल की जानकारी, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स और अवसर विषयों पर प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री संजय शुक्ला एवं एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री जॉन किंग्सले तथा विषय-विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 7 विभागों के तहत कई उत्पादों को ओडीओपी में चयनित किया गया है, जिसमें उद्यानिकी विभाग के 13 उत्पाद अदरक, अमरूद, आलू, केला, टमाटर, धनिया, प्याज, मटर, मिर्च, लहसुन, संतरा, सीताफल एवं हल्दी तथा वन विभाग के 3 उत्पाद टीक, बाँस एवं महुआ, पशुपालन विभाग के कड़कनाथ तथा कृषि विभाग के 7 उत्पाद कोदो, कुटकी, तुअर दाल, चना, बासमती चावल, चिन्नौर चावल, सरसों और आँवला, एमएसएमई के 6 उत्पाद कपड़ा जैकेट, कृषि उपकरण, रतलामी नमकीन, लकड़ी का फर्नीचर, सैंडस्टोन टाइल्स, कटनी स्टोन एवं कुटीर और ग्रामोद्योग के 7 उत्पाद कारपेट, गुड़, चंदेरी हैंडलूम, जरी जरदोजी, जूट उत्पाद, बाग प्रिंट, लकड़ी के खिलौने एवं बटिक प्रिंट को शामिल किया गया है।
Leave a Reply