रायपुर 18 नवंबर 2022/
छत्तीसगढ़ योग आयोग के मान. अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा जी एवं श्री एम एल पाण्डेय, सचिव छ.ग. योग आयोग रायगढ़ जिले के प्रवास में रहे जहाँ रायगढ़ जिले में योग के प्रचार- प्रसार तथा योग को जन जन तक पहुचाने व आगमी योग गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने के उद्देश्य से रायगढ़ के सर्किट हाउस में दोपहर 02 बजे जिले के योग साधको की आहूत बैठक में सम्मिलित हुए। मान. अध्यक्ष महोदय एवं सचिव छ.ग. योग आयोग ने बैठक में उपस्थित योग साधको के योग संबंधित विचारों, समस्याओं, योजनाओं का सज्ञान लिया तथा मान अध्यक्ष जी ने सभी योग साधकों को सम्बोधित करते हुए नियमित योगाभ्यास संचालन व योग के प्रचार प्रसार
गतिविधियों में आने वाले समस्यों के निराकरण के लिए आश्वस्त करते हुए संबंधित जिला अधिकारी को भी निर्देश दिया। साथ ही बैठक समापन पश्चात श्री ज्ञानेश शर्मा मान. अध्यक्ष छ.ग. योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रथम निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर विशेष अतिथि के रूप में श्री एम एल पाण्डेय, सचिव छ.ग. योग आयोग, श्री दीपक पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पदाधिकारी जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़, श्री विनय तिवारी उप संचालक समाज कल्याण जिला रायगढ़, श्री प्रदीप गर्ग अध्यक्ष रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोशियेशन, श्री सुशील सिंह प्रमुख कलाकर, समाज कल्याण, श्रीमति जेसी फिलिप, संचालिका बापू की कुटिया वृद्धाश्रम सहित योग साधक श्री जय यादव, नीलाम्बर पटेल, चंचला पटेल, शर्मिला नायक एवं रायगढ़ जिले के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
Leave a Reply