जॉयलैंड में ऐसा क्या है, जिसने उड़ाई पाकिस्तान की नींद?


मुंबई,17 नवम्बर 2022\ को फिल्मी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ सम्मान माना जाता है, जिसमें एंट्री पाना हर मुल्क की फिल्म के बस की बात नहीं होती। अगर किसी देश की किसी फिल्म को ऑस्कर में एंट्री मिलती है तो इसे बहुत बड़ी बात माना जाता है। लेकिन पाकिस्तान ने इसे अपने लिए शर्मिंदगी वाली बात मान लिया। दरअसल पाकिस्तान ने अपनी फिल्म ‘जॉयलैंड’ को इस साल ऑस्कर के लिए भेजा, लेकिन अपने यहां ही इस फिल्म पर बैन लगा दिया। यह देख हर कोई हैरान रह गया। खूब शोर मचा और काफी विरोध भी हुआ। पाकिस्तान ने अब ‘जॉयलैंड’ से बैन हटा लिया है, लेकिन लोग अभी भी यह जानने को बेताब हैं कि आखिर पाकिस्तान ने अपनी ही फिल्म को ऑस्कर में भेजकर उसे अपने ही यहां बैन क्यों कर दिया?फिल्म में आखिर ऐसा क्या है, जिससे पाकिस्तान को शर्मिंदगी महसूस हुई? ‘जॉयलैंड’ में आखिर ऐसा क्या है, जिसे लेकर पाकिस्तान की नींद उड़ गई और उसने इस पर अपने ही यहां बैन लगाना मुनासिब समझा? ‘जॉयलैंड’ की कहानी क्या है और क्यों इसे बैन किया गया, आइए सब बताते हैं।

‘जॉयलैंड’ पर क्यों लगाया गया बैन? मेकर्स की नाराजगी

पाकिस्तान ने ‘जॉयलैंड’ पर यह कहते हुए बैन लगाया था कि फिल्म में ‘बहुत ही ज्यादा आपत्तिजनक कंटेंट’ है। इस वजह से इस फिल्म को पाकिस्तान के आवाम को दिखाना सही नहीं रहेगा। इसीलिए फिल्म की रिलीज पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया था। लेकिन ‘जॉयलैंड’ के मेकर्स ने इस बन पर आपत्ति जताई और कहा कि यह ‘असंवैधानिक और अवैध’ है। हैरानी की बात है कि ‘जॉयलैंड’ वही फिल्म है, जिसे दुनियाभर में फिल्म फेस्टिवल्स में खूब सराहा गया। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भी ‘जॉयलैंड’ ने अवॉर्ड जीता था। कान्स में अवॉर्ड जीतने वाली यह पहली पाकिस्तानी फिल्म थी।
एक्ट्रेस सरवत गिलानी ने बताया था ‘शर्मनाक’

‘जॉयलैंड’ की एक्ट्रैस सरवत गिलानी ने भी फिल्म को बैन किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि जिस फिल्म को 6 साल में 200 पाकिस्तानियों ने बनाया और जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया, अवॉर्ड मिला, उसे अपने ही देश में बैन कर दिया गया। इसे सरवत गिलानी ने ‘शर्मनाक’ बताया था।
पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने क्लियर की फिल्म, 18 नवंबर को रिलीज
लेकिन अब ‘जॉयलैंड’ 18 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने छोटे-मोटे कट लगाने के बाद रिलीज के लिए फारिग कर दिया है। अब फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स ‘जॉयलैंड’ के लिए NOC सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार कर रहे हैं

फिल्म की कहानी एक पितृसत्तात्मक परिवार की है। परिवार का मुखिया है, जिसका हुक्म उसके दो बेटों और बहुओं पर चलता है। उसकी चाहत के बेटे वंश को आगे बढ़ाने के लिए उसे पोता दें। लेकिन बवाल तब मचता है जब परिवार का छोटा बेटा हैदर एक इरॉटिक थिएटर ग्रुप से जुड़ जाता है और उसे वहां एक ट्रांसजेंडर महिला से प्यार हो जाता है। इस ट्रांसजेंडर लव स्टोरी से क्या बवाल मचता है और क्या-क्या मुसीबतें आती हैं, यही फिल्म की कहानी है। इसी चीज को पाकिस्तान ने आपत्तिजनक मानते हुए ‘जॉयलैंड’ को अपने वहां बैन कर दिया था। पाकिस्तान में अभी भी ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को तिरछी नजरों से देखा जाता है। वहां उन्हें अभी भी समाज का सम्मानजनक हिस्सा नहीं माना जाता।

‘जॉयलैंड’ के डायरेक्टर और कास्ट

‘जॉयलैंड’ को सैम सादिक ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सरवत गिलानी, रस्ती फारूक और अली जुनैजो लीड रोल में हैं। ‘जॉयलैंड’ की कहानी सैम सादिक ने मैगी ब्रिक्स के साथ मिलकर लिखी है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *