एक्ट्रेस बनने से पहले जिम में काम करती थीं आयशा कपूर


मुंबई,17 नवम्बर 2022\ आयशा कपूर जो इस समय टीवी शो ‘शेरदिल शेरगिल’ में नजर आ रही हैं, उन्होंने हाल ही एक इंटरव्यू में अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में काफी सारी चीजें रिवील की हैं। आयशा कपूर 30-40 वेब शोज और म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं पर ‘शेरदिल शेरगिल’ उनका पहला टीवी शो है। आयशा कपूर ने बताया कि एक्टिंग में आने से पहले वह जिम में काम करती थीं और लोगों को उनके घर जाकर ट्रेन किया करती थीं

Ayesha Kapoor ने यह भी बताया कि बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वह एक्टिंग कर चुकी हैं और जल्द ही उनकी एक फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। आयशा कपूर ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि वह टीवी की दुनिया में एंट्री करना चाहती थीं और इसलिए पिछले तीन महीनों में कई वेब शोज ठुकरा दि

आयशा कपूर ने बताया कि बचपन में उन्होंने एक फिल्म में एक्टर ओम पुरी की बेटी का रोल भी प्ले किया था। एक्टिंग में कैसे आना हुआ? इस सवाल के जवाब में आयशा कपूर ने कहा, ‘मैं 8 या 9 सा की थी। मैंने कुछ कमर्शियल्स में काम किया। साल 2009 में मैंने फिल्म ‘बाबर’ की थी। इसमें मैंने ओम पुरी सर की बेटी का रोल निभाया था। इसके बाद मैंने साउथ की एक फिल्म में कैमियो किया। मैं तभी से एक्ट्रेस बनना चाहती थी। लेकिन जब बड़ी हुई तो परिवार एक्टिंग करने की रजामंदी नहीं दे रहा था। उन्हें मनाने में मुझे कुछ समय लगा। जब मैं थोड़ी मैच्योर और जिम्मेदार हो गई तो वो मान गए।’

आयशा कपूर मुंबई की रहने वाली हैं और उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद आयशा ने फिटनेस साइंस में कोर्स किया और फिर जिम में काम करने लगीं। हालांकि आयशा कपूर हमेशा से ही एक्टिंग करना चाहती थीं। आयशा कपूर ने बताया, ‘मैं ट्रेनर के रूप में फ्रीलांस करती थी। लोगों के घर जाकर उन्हें ट्रेनिंग देती थी। एक दिन मेरे एक क्लाइंट ने अपॉइंटमेंट कैंसल कर दिया। तब मैंने अपने पुराने कॉन्टैंक्ट खंगाले और मैंने एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। वह फिल्म इस महीने ओटीटी पर रिलीज होगी। मुझे अंदाजा भी नहीं था कि मेरा चुनाव हो जाएगा। फिल्म के शूट के बाद मैं वापस अपना काम करने लगी थी।’


जब तंग आकर छोड़ दी जिम की नौकरी

आयशा कपूर ने आगे कहा, ‘मैं एक जिम में मैनेजर बन गई, क्लाइंट्स और मेंबरशिप वगैरह देखने लगी। बहुत ही स्ट्रेसफुल था सब। इस स्ट्रगल में मैं भूल ही गई कि ऑडिशन भी देने हैं। एक दिन मैंने तंग आकर नौकरी छोड़ दी और घर बैठ गई। मेरी फैमिली आर्थिक रूप से मुझ पर निर्भर है। मैंने एक प्रोफाइल वीडियो के लिए शूट किया था, पर वह मुफ्त में था। इसके बाद मैंने एक कंपनी के साथ हाथ मिलाया और कुछ प्रोजेक्ट्स किए। मैंने गाने और वेब शोज करती रही।’

काम न मिलने पर मजबूरी में किया बोल्ड शो

लेकिन आयशा कपूर अब खुश हैं कि उन्हें ‘शेरदिल शेरगिल’ जैसा टीवी शो मिला है, जिसमें उन्हें सुरभि चंदना और धीरज धूपर जैसे बड़े टीवी स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला है। आयशा कपूर ने कहा कि वह वेब शोज कर चुकी हैं और इसलिए बोल्ड सीन्स को लेकर उनके कोई लिमिटेशंस नहीं हैं। वह बोलीं, ‘मेरे पास काम नहीं था और घर चलाना था। इसलिए मैंने एक बोल्ड शो साइन किया, जिसमें काफी बोल्ड कंटेंट था। उसी की बदौलत आज मैं यहां हूं। मेरे कॉन्टैक्ट बने और मैं जानती थी कि मुझे क्या करना है।’


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *