गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया-राहुल समेत LIST में ये 40 नाम
नई दिल्ली,16 नवम्बर 2022\ गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. राज्य में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के ऐलान के बाद से सभी पार्टियां जी-जान से प्रचार में जुट गई हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए स्टार प्रचारकों की एक सूची जारी की है. कांग्रेस की इस लिस्ट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत 40 नाम हैं.
गुजरात चुनाव के पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होना है. इसके लिए ही कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. सूची में पहले नंबर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, फिर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम शामिल हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को भी लिस्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि गुजरात में मतो की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी. गुजरात में BJP, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है.