रायपुर 15 नवंबर 2022/
कार्यशाला में श्री अनमोल चौबे (CMA) कॉमर्सिल वेल्थ कॉरपोरेट प्राइवेट लिमिटेड भिलाई एवम् श्री मनीष कुमार सिंह Co-Founder कॉमर्सिल वेल्थ कॉरपोरेट प्राइवेट लिमिटेड भिलाई फिन्टेक से सम्बन्धित एवम विभिन्न फंडिंग राउंड के विषय में जानकारी दिये।
श्री निखिल तिवारी, प्रांत संयोजक एग्रीविजन द्वारा अभाविप के एग्रीविजन आयाम के विषय में जानकारी दी एवं प्रत्यंचा अभियान के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की प्रेरणा देने के प्रयास के बारे मे बताया।
श्री अंकुर वर्मा जी, ने कृषि के क्षेत्र में ड्रोन के की भूमिका के विषय में जानकारी दी गई एवं ड्रोन द्वारा महाविद्यालय प्रक्षेत्र में प्रदर्शन कर आने वाले समय में मानवरहित ड्रोन की कृषि में अपार संभावनाओं के विषय में बताया।
“प्रत्यंचा” अभियान के कार्यशाला में छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय भिलाई के प्राचार्य डॉ एस. के. रॉय, श्री विवेक पांडेय (कल्चर कोडिनेटर), मणिकांत सिंह ठाकुर, नितेश वर्मा एवम् 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
Leave a Reply