50 रुपये का डिविडेंड और 1 बोनस शेयर, आज एक्स-डिविडेंड पर इस कंपनी के शेयर


नई दिल्ली,15 नवम्बर 2022\ जूट और जूट के प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ग्लोस्टर लिमिटेड (Gloster Limited) अपने इनवेस्टर्स को डबल गिफ्ट दे रही है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 500 पर्सेंट यानी 50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयर आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्लोस्टर लिमिटेड ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 16 नवंबर 2022 फिक्स की है। कंपनी 30 नवंबर 2022 को या इससे पहले डिविडेंड पेमेंट करेगी।

हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही कंपनी 
अंतरिम डिविडेंड के अलावा, ग्लोस्टर लिमिटेड (Gloster Limited) अपने इनवेस्टर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। टेक्सटाइल कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है। इससे पहले, ग्लोस्टर लिमिटेड ने हर शेयर पर 10 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 25 रुपये का डिविडेंड दिया था। 29 जुलाई 2022 इनकी एक्स-डिविडेंड डेट थी।

एक महीने में 56% से ज्यादा चढ़ गए ग्लोस्टर के शेयर
ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 57 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 17 अक्टूबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1135.85 रुपये के स्तर पर थे। ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयर 15 नवंबर 2022 को बीएसई में 1781 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयरों में 87 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 66 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1830 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 905.80 रुपये है।

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *