लिस्टिंग के दिन इस IPO का बुरा हाल, प्री-ओपनिंग सेशन में 32% टूटे शेयर


नई दिल्ली,15 नवम्बर 2022\ फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए बुरी खबर है। कंपनी के शेयरों प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान 32 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस को ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस का सपोर्ट मिला हुआ है। फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस का आईपीओ 2 नवंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और यह शुक्रवार 4 नवंबर तक दांव लगाने के लिए खुला था।

कंपनी का कारोबार क्या है?

नई दिल्ली हेडक्वॉर्टर वाली कंपनी देश भर में महिलाओं को फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी का बिजनेस ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप लेडिंग मॉडल पर चलता है, जिसमें कुछ महिलाएं मिलकर एक ग्रुप (ग्रुप में आमतौर पर 5 से 7 महिलाएं होती हैं) बनाती हैं। ग्रुप में महिलाएं एक-दूसरे के लोन की गारंटी देती है। वर्तमान में कंपनी के पास 2.9 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं और 966 ब्रांच का नेटवर्क है। भारत में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 377 जिलों में फैले 9,262 स्थायी कर्मचारी हैं।

SME के लिए सिक्योर्ड लोन इकाई खोलने की तैयारी

फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स, मौजूदा शेयरहोल्डर्स की तरफ से 13,695,466 शेयरों का ऑफर ऑफ सेल (OFS) था। कंपनी, SME के लिए सिक्योर्ड लोन इकाई खोलने की तैयारी में है। बता दें, 1104 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को मिला जुला-रिस्पॉस मिला था। सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के आईपीओ को 2.95 प्रतिशत बोलियां प्राप्त हुई थीं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *