5 रुपये से 170 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर, 2500% से ज्यादा का दिया है रिटर्न

0

नई दिल्ली,14 नवम्बर 2022\ आयरन और स्टील प्रॉडक्ट्स बनाने वाली मल्टीबैगर कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने इस साल जबरदस्त रिटर्न दिया है। रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर सोमवार को करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 172.25 रुपये पर पहुंचे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 42.72 रुपये है। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने हाल में अपने शेयरों को 1:5 के रेशियो में बांटा है।

कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक दिया 140% का रिटर्न
रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) के शेयरों ने इस साल अब तक 140 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 71.21 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 14 नवंबर 2022 को बीएसई पर 172.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने इनवेस्टर्स को 158 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर करीब 42 पर्सेंट चढ़ गए हैं।

1 लाख रुपये के बनाए 33 लाख रुपये से ज्यादा
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने पिछले सवा दो साल में इनवेस्टर्स को 2500 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 5.13 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 14 नवंबर 2022 को 172.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 31 जुलाई 2020 को रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 33.57 लाख रुपये होता। पिछले एक साल में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने 230 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *