बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत


दुर्ग,13 नवंबर 2022 /
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। दुर्घटना में एक बच्ची सहित 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। दुर्घटना में एक बच्ची सहित 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल है। घायलों को पोड़ी उपरोड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गुरसिया-जटगा मार्ग पर सलिहाभांठा गांव के पास हुआ है। बांगो थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम खुझीपारा बाला निवासी राजा मरपच्ची (27 वर्ष) अपनी पत्नी कौशिल्या बाई (25 साल), पुत्री सोनिया (छह वर्ष), पुत्र सुमित (3 साल) और कुष्ण कुमार गोंड़ (24 वर्ष) के साथ बाइक क्रमांक CG 12 BE 2648 से अपने ससुराल जटगा जा रहा था। गुरसिया-जटगा मार्ग पर ग्राम सलिहांभाठा के पास सामने से आ रही बोलेरो क्रमांक CG 12 BA 1825 ने बाइक को टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर राजा मरपच्ची, कृष्ण कुमार गोंड़ और सोनिया की मौत हो गई।

बांगो पुलिस कर रही मामले की जांच
एएसआई रामनारायण रात्रे ने बताया कि कौशिल्या बाई और सुमित को गंभीर चोटें आई है। दोनों को पोड़ी उपरोड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। ईतवार सिंह मरपच्ची और ग्राम सरपंच सोभरन सिंह ने थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बाइक को ठोकर मारने के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इधर एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से खुझीपारा और गांव में मातम पसरा हुआ है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *