कृषि शिक्षा के बाद छात्र बन रहे सफल उद्यमी
रायपुर 12 नवंबर 2022/
एग्रीविजन छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे *प्रत्यंचा* अभियान का तृतीय 11 नवंबर 2022 को भारती कृषि महाविद्यालय, दुर्ग में आयोजित किया गया।
कार्यशाला में भारती कृषि महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवम् उद्यमी आकाश चंद्राकर द्वारा कृषि शिक्षा के पश्चात उद्यमिता प्रारम्भ करने करने के सफर के विषय में छात्रों से सीधा संवाद किया।
एग्रीविजन प्रदेश संयोजक निखिल तिवारी ने छात्रों को प्रत्यंचा अभियान के प्रारम्भ करने के उद्देश्य, कृषि छात्रों में उद्यमिता विकास करने के विषय में बताया गया।
सीए मदन उपाध्याय द्वारा व्यवसाय प्रारंभ करने एवं इसे उच्च स्तर तक ले जाने एवम कंपनी प्रारंभ करने की प्रारम्भिक जानकारी दी गयी। कृषि व्यवसाय प्रबंधन के अंतिम वर्ष के छात्र तन्मय वर्मा ने मत्स्य पालन के बारे में अपने अनुभव छात्रों के मध्य साझा किये।
कृषि के क्षेत्र में ड्रोन के की भूमिका के विषय में Aeroaeon Avionics ने ड्रोन द्वारा महाविद्यालय प्रक्षेत्र में प्रदर्शन कर आने वाले समय में मानवरहित ड्रोन की कृषि में अपार संभावनाओं के विषय में बताया।
प्रत्यंचा अभियान के कार्यशाला में 175 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।