सहकारी बैंकों में वित्तीय लेन देन का वितरण को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला
रायपुर, 12 नवंबर 2022। आज छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान अपेक्स बैंक द्वारा संचालित इंदिरा गांधी व्यवसायिक परिसर पंडरी रायपुर में आयकर वस्तु एवं सेवा कर तथा वित्तीय लेनदेन का विवरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी/ कर्मचारियों की
आमंत्रित किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन भूपेश चंद्रवंशी निदेशक छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही उनके द्वारा प्रशिक्षण लेने आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी गई। और अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया है एवं अध्यक्ष के मंशा अनुसार नियमित रूप से पूरे वर्ष भर अपेक्स बैंक जिला सहकारी बैंक एवं प्राथमिक सहकारी समितियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बैंकिंग विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को प्रशांत देशमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट सागर अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं श्रीमती रूमित सोढी प्रबंधक अपेक्स बैंक मुख्यालय रायपुर के द्वारा दिया प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आनंद लहरी उपनिदेशक प्रशिक्षण संस्थान विमल सिंह प्रशासकीय अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान एवं अजय भगत शाखा प्रबंधक पंढरी उपस्थित रहे।