इस शेयर पर मेहरबान हुए विदेशी निवेशक, ₹186.40 के भाव पर खरीदे 82 लाख स्टॉक, पिछले साल आया था IPO


नई दिल्ली,12 नवम्बर 2022\ नायका की पैरेंट कंपनी ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर गुरुवार के कारोबारी सेशन में 52 वीक के नए हाई ₹162.50 पर पहुंच गए। विदेशी निवेशक इस शेयर पर मेहरबान हैं और लगातार खरीदारी कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में एफआईआई मॉर्गन स्टेनली का नाम भी शामिल हो गया। इस फैशन स्टॉक में मॉर्गन स्टेनली ने बड़ा दांव लगाया है। 11 नवंबर 2022 को बल्क डील में मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) ने ₹186.40 प्रति शेयर के हिसाब से 8,213,050 नायका शेयर खरीदे हैं। यानी कि मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) ने FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड में ₹153 करोड़ का निवेश किया है।

इन निवेशकों ने भी लगाए हैं दांव
10 नवंबर 2022 को नॉर्वे के नोर्गेस बैंक ने सरकारी पेट्रोलियम फंड के खाते में ₹173.35 प्रति शेयर प्राइस पर 3,981,350 नायका शेयर खरीदे। इसका मतलब है कि नोर्गेस बैंक ने ₹69,01,67,022.5 या ₹69 करोड़ का निवेश किया है। 10 नवंबर 2022 को एक और एफआईआई एबरडीन स्टैंडर्ड एशिया फोकस पीएलसी ने 4,272,334 Nykaa शेयर खरीदे, जिसमें ₹173.18 प्रति शेयर का भुगतान किया गया। इसका मतलब है कि एबरडीन स्टैंडर्ड एशिया फोकस पीएलसी ने ₹73,98,82,802.12 या लगभग ₹74 करोड़ का निवेश किया। इसका मतलब है कि पिछले दो दिनों में तीन एफआईआई ने नायका के ₹290 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *