ऑस्ट्रेलियाई क्रूज पर 800 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप, बीच यात्रा किया गया डॉक
नई दिल्ली,12 नवम्बर 2022\ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक हॉलिडे क्रूज में कोरोना विस्फोट से हड़कंप मच गया है। क्रूज पर 800 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल कार्निवल कंपनी के इस हॉलिडे क्रूज को न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी में डॉक किया गया है। इस घटना ने एक बार फिर पुरानी यादें ताजा कर दी है जब साल 2020 में इसी कंपनी के रूबी प्रिंसेस क्रूज पर कोरोना वायरस के 900 मामले सामने आए थे और 28 लोगों की मौत भी हुई थी।
क्रूज पर सवार थे करीब 4600 यात्री
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रूज पर करीब 4600 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। क्रूज के यात्रा पर निकलने के 12 दिन बाद ही कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे थे। क्रूज कंपनी के प्रेसिडेंट मारगुएरिट फिट्जगेराल्ड ने एबीसी टेलीविजन को बताया है कि एक बार जब कार्निवल में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे थे तो उसके लिए अतिरिक्त प्रोटोकॉल लगाए थे।