यूक्रेन के मायकोलेव शहर पर रूस ने की एयर स्ट्राइक, 6 की मौत; जेलेंस्की बोले- हार रही है पुतिन की सेना
रूस,11 नवम्बर 2022\ ने भले ही यूक्रेन के बड़े शहर से अपनी सेना पीछे हटा ली हो लेकिन उसके हवाई हमले अभी भी जारी हैं। यूक्रेन के दक्षिणी शहर मायकोलेव में शुक्रवार तड़के एक अपार्टमेंट की इमारत पर रूसी रॉकेट हमले में छह लोग मारे गए। शहर के मेयर ऑलेक्जेंडर सेनकेविच ने यह जानकारी दी। सेनकेविच ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा कि बचावकर्मी लोगों की तलाश में मलबे को हटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ जिंदा लोग मलबे में दबे हो सकते हैं इसके लिए बचावकर्मी खुदाई कर रहे हैं।
हार रही है रूसी सेना इसलिए हो रहे हवाई हमले
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने माइकोलेव पर ताजा रूसी मिसाइल हमले को लेकर कहा कि पुतिन की सेना हार रही है इसलिए रूस बौखला गया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी सेना अग्रिम मोर्चे पर सफल हो रही है इसीलिए रूस हवाई हमले कर रहा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति के टेलीग्राम चैनल पर ये बात कही गई। जेलेंस्की ने कहा, “पांच मंजिला आवासीय इमारत पर हमला हुआ है। 5वीं से पहली मंजिल तक सब तबाह गया। दुर्भाग्य से, लोगों की मौतें हुई हैं और कई घायल हैं। खोज और बचाव अभियान जारी है।”
हम अपना संघर्ष नहीं छोड़ेंगे- जेलेंस्की
जेलेंस्की के अनुसार, “रूस अपनी घटिया रणनीति से पीछे नहीं हट रहा है। हम अपना संघर्ष नहीं छोड़ेंगे। आक्रमणकारियों को यूक्रेन और यूक्रेनियन के खिलाफ हर अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।” बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब रूस ने यूक्रेन से इस शहर पर हमला किया है। इससे पहले माइकोलाइव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख विटाली किम ने कहा था कि 11 नवंबर को मायकोलेव पर रूसी मिसाइल हमले के परिणामस्वरूप, दो लोग मारे गए और दो घायल हो गए थे।
रूसी सैनिकों के पास दक्षिणी शहर से पीछे हटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था: यूक्रेन
इस बीच यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि रूसी सैनिकों के पास एक प्रमुख दक्षिणी शहर खेरसॉन से पीछे हटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। रूस की सेना ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसॉन एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से पीछे हट रही है। कुछ पश्चिमी पर्यवेक्षकों का मानना है कि क्रेमलिन की सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर किया गया है। हालांकि पूर्ण वापसी में कुछ समय लग सकता है।
यूक्रेन के अधिकारियों ने कई बार चेतावनी दी है कि रूसी सेना की वापसी की किसी भी घोषणा को संदेह के साथ देखा जाना चाहिए। उन्होंने मास्को पर यूक्रेनी सैनिकों पर घात लगाकर हमला करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुजनी ने कहा कि ‘‘दुश्मन के पास भागने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था क्योंकि कीव की सेना ने सैन्य मार्गों और आपूर्ति प्रणाली को नष्ट कर दिया है तथा दुश्मन की प्रणाली को बाधित कर दिया है।’’
हालांकि उन्होंने कहा कि यूक्रेनी सेना इस बात की पुष्टि या खंडन नहीं कर सकती है कि रूसी सेना वास्तव में खेरसॉन से पीछे हट रही है जैसा कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है। खेरसॉन से अपनी सेना का हटना रूस के लिए एक अन्य बड़ा झटका है। यही एकमात्र ऐसी प्रांतीय राजधानी थी जिस पर रूसी सैन्यबलों ने आठ महीने की लड़ाई के दौरान कब्जा किया था।
इस बीच, यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र के प्रमुख पावलो किरिलेंको ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में इस क्षेत्र में तीन नागरिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो तमोशेंको के अनुसार, पड़ोसी जापोरिज्जिया क्षेत्र में भी बृहस्पतिवार सुबह गोलाबारी की गई।