नई दिल्ली,10 नवम्बर 2022\ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में है। टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 42वां रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा के 3853, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के 3531 और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 3323 रन हैं।
विराट कोहली इस मैच से पहले 106 पारियों में 52.77 की औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 3958 रन बना चुके हैं। विराट के नाम कुल 36 अर्धशतक और एक शतक दर्ज है। कोहली को टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने के लिए 42 रन की दरकरार थी।
सेमीफाइनल में 31वां रन बनाते ही विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एरोन फिंच के नाम था, लेकिन विराट कोहली ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है। फिंच ने 16 टी20 इंटरनेशनल पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 619 रन बनाए हैं। वहीं इस मैच से पहले विराट कोहली ने 19 पारियों में 589 रन बनाए थे।
विराट कोहली जारी टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 6 मैचों में 300 के करीब रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया में जारी मेगा इवेंट में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में वह टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेाबज बने थे। उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में 1065 रन है। कोहली का यह पांचवां टी20 विश्व कप है। उन्होंने जयवर्धने के 1016 रन का रिकॉर्ड भारतीय पारी के सातवें ओवर में तोड़ा। कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंद में आठ चौके और एक छक्के समेत 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
Leave a Reply