भोपाल,10 नवंबर 2022 /
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा में लगभग 2 करोड रुपए की लागत से बनने वाली ग्रामीण सड़क का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि सड़क की लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई हरदा मध्यप्रदेश ग्रामीण सम्पर्कता कार्यक्रम से निर्मित ग्रेवल मार्ग का डामरीकरण ग्राम नांदरा से गोयत अनुबंधित लागत 175.45 लाख रुपए मार्ग की लम्बाई 3.96 किलोमीटर का भूमि-पूजन किया गया हैं। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होगा और जनता को आवागमन में सुविधा होगी।
टमाटर की फसल का किया अवलोकन
मंत्री श्री पटेल हरदा के ग्राम आलनपुर में टमाटर के खेत में गए। उन्होंने किसान श्री महेश पटेल के खेत में टमाटर की फसल का जायजा लिया। उन्होंने टमाटरो को तोड़ा और स्वाद चखा। मंत्री श्री पटेल ने किसान श्री महेश पटेल को टमाटर का स्वाद चखने के बाद बधाई दी।
Leave a Reply