कुराश सब जूनियर नेशनल रायपुर मे बस्तर के खिलाड़ियों ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान


रायपुर 10 नवंबर 2022/

कुराश एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विवेक राज सिंह ने बताया सब जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप 6 से 9 नवंबर तक स्वर्गीय बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम रायपुर में संपन्न हुआ जिसमें देश भर के लगभग 500

खिलाड़ी एवं 120 ऑफिशियल उपस्थित रहे कुराश जूडो एवं कुश्ती जैसा खेले जाने वाला खेल है यह खेल एशियन गेम्स में भी शामिल है तथा भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है पहली बार इस खेल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर छत्तीसगढ़ को करने का अवसर प्राप्त हुवा आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रविंद्र शर्मा तथा तकनीकी संचालक परिचय मिश्रा विकास मित्तल के द्वारा पुरे प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुवा इस सब जूनियर नेशनलकुराश प्रतियोगिता मे हरियाणा प्रथम स्थान पर रहा दिल्ली दूसरे स्थान पर रहा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ छत्तीसगढ़ से इस नेशनल प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का दबदबा रहा स्वर्ण रजत एवं कांस्य तीनों ही पदक अलग-अलग वजन समूह में प्राप्त किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि डॉ सुरेंद्र शुक्ला वेटलिफ्टर रुस्तम सारंग भारतीय कुरास महासंघ के अध्यक्ष रमेश पोपली महासचिव लाल सिंह एवं कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र मल्होत्रा तथा टेक्निकल डायरेक्टर के रूप में रविंद्र दहिया उपस्थित रहे |


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *