स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के नि:शुल्क कोचिंग हेतु आवेदन 11 नवंबर तक


रायपुर 10 नवम्बर 2022/
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर में रेल्वें, बैंकिंग, एस.एस.सी. जैसे स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्राप्त करने हेतु इच्छुक विद्यार्थियों से कल 11 नवंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत राज्य के रायपुर जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा पूर्व केन्द्र पर 100 सीट के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को  कोंचिग सुविधा प्रदान की जाएगी।

आदिवासी विकास विभाग रायपुर के सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रथम 6 माह का प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है, द्वितीय सत्र 6 माह के लिए विद्यार्थियों के प्रशिक्षण हेतु 100 सीट निर्धारित है । उन्होंने बताया कि  विद्यार्थियों को रूपये 1000/- माह शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराया जाता हैं। कोचिंग की सुविधा निःशुल्क होती है। प्रशिक्षणके लिए कुल स्वीकृत सीट 100 है, जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है। वर्गवार 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहती है, अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी की कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार  आवेदक बैकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वें भर्ती बोर्ड कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग. व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ( हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र) रखता हो।न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। छ.ग. राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो। पालक / अभिभावक की आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होना चाहिए।
सहायक आयुक्त ने बताया कि पात्र विद्यार्थी अपना आवेदन 11 नवम्बर तक सभी अभिलेखों (हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति) के साथ कार्यालयीन अवधि में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (पुराना आयुक्त आदिम जाति कार्यालय) एवं कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, रायपुर कलेक्टर परिसर कमरा नंबर 40 में आवेदन जमा कर सकते है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *