सोने-चांदी के भाव में बंपर उछाल, 72000 तक जा सकता है सिल्वर


नई दिल्ली, 09 नवम्बर 2022\शादियों के सीजन में सोने-चांदी के रेट सरपट भाग रहे हैं। आज भी सोना-चांदी दोनों के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव 51500 रुपये के पार पहुंच गया है और यह सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 544 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर खुला। वहीं, चांदी आज 1144 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 61389 रुपये पर खुली।

केडिया कमोडिटिज के अजय केडिया कहते हैं कि बहुत जल्द चांदी 62000 के स्तर को भी तोड़ सकता है और अगर ऐसा हुआ तो उसे 72000 के स्तर तक भी पहुंच सकता है।

जीएसटी समेत 14 से 24 कैरेट सोने का ताजा भाव

आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 53047 रुपये है। इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है और इससे कोई जेवर नहीं बनता। आज यह 51502 रुपये पर खुला। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 52834 रुपये है। आज यह 51296 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 58111 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 60000 रुपये के पार पहुंच जाएगा।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 47176 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 48591 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 59000 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 38627 रुपये प्रति 10  ग्राम है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 39785 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 50600 रुपये पड़ेगा।

बता दें सोन-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *