आप केजरीवाल को वोट नहीं देंगे अगर…पलूशन को लेकर चिदंबरम ने गुजरात के लोगों को चेताया


नई दिल्ली,08 नवम्बर 2022\ गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दीं हैं। सूबे में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की खिंचाई की हैं। चिदंबरम ने कहा कि अगर जितना समय मैं दिल्ली में रहा हूं उतना समय आप वहां रहे हैं और वायु गुणवत्ता में विश्वास रखते हैं तो आप गुजरात में केजरीवाल को वोट नहीं देंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव प्रचार के लिए राज्य में लगातार दौरा कर रहे हैं। वहीं दिल्ली में बढ़ते पलूशन के चलते लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले हफ्ते एक ब्रीफिंग के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वायु प्रदूषण के मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। यह दोषारोपण का समय नहीं है। उस कार्यक्रम में केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए पंजाब में कई कदम उठाए हैं और इसका असर अगले साल से दिखने लगेगा।

केजरीवाल पर निशाना साधने के साथ-साथ चिदंबरम ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक छोटा बच्चा भी जानता है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड राज्य सरकार लागू नहीं कर सकतीं। ये संसद के कानून से ही लागू हो सकेगा। चिदंबरम ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां भाजपा के इशारों पर चल रही हैं। वो केवल उन्हें ही गिरफ्तार कर रही हैं जिन्हें भाजपा कह रही है। बता दें कि गुजरात में पिछले 27 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

दिल्ली का औसत एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) मंगलवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। हर साल अक्टूबर के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब हो जाती है। बढ़ते पलूशन को लेकर सभी राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही हैं। इस पलूशन के लिए पंजाब में जलने वाली पराली को भी कारण बताया जाता है। पंजाब में भी ‘आप’ की ही सरकार है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *