सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ जिला रायपुर का बैठक संपन्न

0

रायपुर 8 नवंबर 2022/

आगामी गुरू पर्व जयंती पर, विशेष बाबा जी का उपदेश को बिखेरने वाले कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, सांकृतिक, फूहड़ता आर्केस्टा नही करने पर सहमति जताई समाज के हर लोगो को समाज से जोड़कर सबके बीच एकीकरण की पहल को तेज करना ,नए 25 युवाओं की नियुक्ति की गई रिक्त पदों पर भरोसा , कर काम के हिसाब से नए जिम्मेदारी सौंपी गई जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजय जांगड़े जिला उपाध्यक्ष रमेश जांगड़े जिला सचिव, अक्कू भ्रमदेव
सतनामी समाज छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष कमल कुर्रे ने कहा
समाज हित में आने वाले समय में अलग अंदाज में कार्य किया जाएगा
जिसमें हमारे सैकड़ों ऊर्जावान साथी शामिल हुए संरक्षक सीएल जोशी सयोजक, परमेश्वर टंडन उपाध्यक्ष मोनी कठोत्रे तुकेश महेश्वरी गोपाल कुर्रे संगठन सचिव देवेंद्र टंडन शंभू सतनामी मीडिया प्रभारी लक्ष्मण ललित प्रवीण सिद्धार्थ निराला नरेश तरुण जोशी दिलीप कुमार अंजोर दास हरीश चेलक शिव टंडन प्रीतम बारले जोहन विकास लक्की सोनवाने प्रयास रात्रे चंदन बंजारे सुरेश बंजारे रविंद्र मारकंडे जगदीश राहुल महेश्वरी अजीत महेश्वरी संतोष कुमार राजेश्वर संजू रात्रे मनीष गायकवाड दर्शन मीरी पितांबर जांगड़े चंद्रवती सोनवानी बिंदी धर्मेंद्र धनेश्वर बंजारे प्रवीण रात्रे त्रिलोकी टिकेंद्र टंडन अखिलेश हिमांशु एवम जिला अधिक पदाधिकारी शामिल हुए थे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ,ललित, प्रवीण, लक्ष्मण, कुलेश्वर, राहुल, प्रिंस, ने दिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *