महादेव आनलाईन बेटिंग एप से सट्टा संचालित करते 06 सटोरिये गिरफ्तार


रायपुर, 08 नवंबर 2022 /

एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
आरोपियों द्ववारा ऑनलाईन सट्टा का संचालन महादेव एप के माध्यम से किया जा रहा था ।
शहर के थाना कोतवाली के क्षेत्रांतर्गत ओ.सी.एम. चौक स्थित पुरान टंकी के नीचे सेटअप तैयार कर महादेव आनलाईन बुकिंग एप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा खिला रहे थे। ऑनलाईन सट्टा लाईव क्रिकेट, केसिनो, पोकर गेम, लूडो, फुटबॉल के गेम में हार जीत का दांव लगाते है।
पुलिस की टीम ने सटोरियों के कब्जे से लगभग 6,50,000/- रूपये, 03 नग लैपटाॅप, 15 नग मोबाईल फोन, 04 नग ए.टी.एम. कार्ड एवं सिम कार्ड जब्त किया गया है। सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में 344/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा, सट्टा एवं जुआ संचालित करने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही सट्टा एवं जुआ के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिना 08.11.2022 को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ओ.सी.एम. चैक स्थित पुरानी पानी टंकी के नीचे कुछ व्यक्ति लैपटाॅप व मोबाईल फोन से ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया तथा आरोपियों के कब्जे से 15 नग मोबाईल फोन, 03 नग लैपटॉप एवं 04 नग ए.टी.एम. कार्ड बरामद किया गया। व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम अशरफ खान, सुरेन्द्र सोनी, मान सिंग, रितिक मोटवानी, कुशाल दरड़ा एवं किरन काले होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा महादेव आॅनलाईन बुकिंग एप के माध्यम से सेटअप तैयार कर, वेबसाईट व व्हॉट्सएप ग्रुप बनाकर, लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। उक्त सभी सटोरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आरोपीगण-
01. अशरफ खान पिता कादीर खान निवासी चौरसिया काॅलोनी रायपुर।
02. सुरेन्द्र सोनी पिता निरंन सोनी निवासी का थाना कांटाभांजी जिला बालांगीर उड़ीसा।
03. मान सिंग गोड़ पिता हरीराम गोड़ निवासी थाना खमरिया जिला बेमेतरा
04. रितिक मोटवानी पिता महेश कुमार मोटवानी निवासी माधवनगर जिला कटनी मध्य प्रदेश।
05. कुशाल दरड़ा पिता हरीश दरड़ा उम्र 21 साल निवासी नया बस स्टैण्ड मुंगेली थाना मुंगेली जिला मुंगेली।
06. किरन काले पिता प्रकाश काले निवासी एन.आर.सी काॅलोनी थाना कल्पन महाराष्ट्र।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *