रायपुर,07 नवम्बर 2022। पश्चिम विधानसभा के महादेव घाट तट पर कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य मे पुन्नी मेले का भव्य आयोजन किया गया है।
सोमवार को रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक महादेव घाट खारुन नदी के तट पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के बिखेरेंगे रंग, क्षेत्रीय कलाकारों से सजेगा मंच। मंगलवार को प्रातः 4 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्तिक पुन्नी स्नान करेंगे।
कब है कार्तिक पूर्णिमा
कार्तिक पूर्णिमा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. यह दिन बहुत विशेष है क्योंकि माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव जी ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध कर उसका संहार किया था. यही कारण है कि इस दिन को त्रिपुरी पूर्णिमा भी कहा जाता है।मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के मत्स्यावतार का जन्म हुआ था. इस दिन गंगा स्नान करना चाहिए।पूरे वर्ष गंगा स्नान का फल प्राप्त होता है।
Leave a Reply