पदयात्रा समापन समारोह में शामिल होने पहुंचें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह

0

महासमुन्द,07 नवम्बर 2022।  जिले के पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम साकरा में आज अंत्योदय जन जागरण पदयात्रा सप्ताह के समापन समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे। 1 नवंबर से 6 नवंबर तक चले जन जागरण पदयात्रा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में जहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का धान की बालियों और मुर्रा लाडू से बने कलाकृतियों से सम्मान किया गया। वही शिक्षा जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, समाज में अपना अमूल्य योगदान देने वाले बुद्धिजीवियों शिक्षाविदों, पदयात्रा में विशेष योगदान देने वाले पद यात्रियों, समाज और अन्य क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कई हस्तियों का भी मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान पदयात्रा के संयोजक पुरंदर मिश्रा ने डॉ रमन सिंह से आगामी चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने पर धान का समर्थन मूल्य 3000 करने और प्रति एकड़ 20 कुंटल धान खरीदने की मांग की।

जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चुनाव के नतीजे आने के बाद जो भी निर्णय होगा वह सबके सामने होगा कहा. वर्तमान पदयात्रा समापन समारोह और राहुल गांधी की पदयात्रा के संबंध में उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा गांधीजी के आदर्शों के साथ और उनके उद्देश्यों को लेकर की जा रही पदयात्रा है जिसमें सभी समाज सभी वर्ग के लोग जोड़ रहे हैं इनका उद्देश्य है कि समाज से कुर्तियों को दूर करना लेकिन राहुल गांधी की पदयात्रा फुटबॉल खेलते हुए बच्चों के साथ खेलते हुए चल रही है एक और उनकी पार्टी टुकड़ों में बांट रही है वह किस उद्देश्य से किस को जोड़ने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं समझ से परे है.  तो वही जिले की सबसे बड़ी लोअर जोंक परियोजना के संबंध में डॉ रमन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार में इस दिशा में कार्य शुरू किया था लेकिन वर्तमान सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया।

यदि हमारी सरकार बनती है तो फिर इस दिशा में तेजी से काम किया जाएगा। वही आगामी विधानसभा चुनाव किस चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा कौन पार्टी का बड़ा चेहरा होगा कि, सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा किसी के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ते और शीर्ष नेतृत्व में नरेंद्र मोदी अपने आप में बड़ा चेहरा है।  उसी के नाम तथा उसी चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा,चुनाव होने के बाद 1 घंटे में ही हमारी पार्टी में मुख्यमंत्री का चुनाव हो जाता है, कार्यक्रम में डॉ रमन सिंह के अलावा महासमुन्द जिले के सांसद चुन्नीलाल साहू, पूनम चंद्राकर, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष, रूप कुमारी चौधरी,पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, सहित कई भाजपा के पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *