नई दिल्ली,05 अक्टूबर 2022 /
DCX Systems के IPO के सब्सक्राइब करने का मौका समाप्त हो गया है। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहने वाले इस IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों की निगाह शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हुई है डीसीएक्स सिसटम्स (DCX Systems IPO) के आईपीओ के सब्सक्राइब करने का मौका समाप्त हो गया है। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहने वाले इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों की निगाह अब शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हुई है। उम्मीद है कि कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवंबर 2022 को होगा। आइए जानते हैं कि कंपनी ग्रे मार्केट (Grey Market Price) में कैसा प्रदर्शन कर रही है। साथ ही अगर आप इस स्टॉक पर दांव लगाए हैं तो कैसे अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर आज 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कल के मुकाबले ग्रे मार्केट में 5 रुपये प्रति शेयर का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो स्टॉक मार्केट में कंपनी पहले दिन ही मालामाल कर सकती है।
बीएसई पर ऐसे देखें अपना अलॉटमेंट
1- सबसे पहले bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं।
2- डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ सिलेक्ट करें।
3- अपना एप्लीकेशन नंबर लिखें।
4- पैन डीटेल्स साझा करें।
5- ‘I’m not a robot’ पर क्लिक करें।
6- सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
अलॉटमेंट से जुड़ी जानकारी आपके सामने होगी।
ऐसे भी कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट चेक
1- सबसे पहले linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html डायरेक्ट लिंक पर जाएं।
2- डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ सिलेक्ट करें।
3-अपने पैन से जुड़ी जानकारी साझा करें।
4- सर्च आप्शन पर क्लिक करें।
5- आपका अलॉटमेंट आपके सामने होगा।
Leave a Reply