जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी, इंटरव्यू शीघ्र


प्रयागराज,04 अक्टूबर 2022 /
देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान में शुमार मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में शिक्षकों की कमी जल्द दूर हो जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान में शुमार मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में शिक्षकों की कमी जल्द दूर हो जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों के लिए नवंबर में इंटरव्यू शुरू होगा। जल्द ही इंटरव्यू की तिथि घोषित कर प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। शिक्षक भर्ती के लिए तकरीबन पांच हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। स्क्रीनिंग का काम पूरा हो गया है। शिक्षक भर्ती के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल-11 एवं 12 के तहत नियुक्ति होगी। असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल-11 में कुल 47 पद हैं। इसमें सामान्य वर्ग के 19, ईडब्ल्यूएस के पांच, ओबीसी के 12, एससी के सात, एसटी के चार, पीडब्ल्यूडी के दो पद हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल-12 में कुल 68 पद हैं। इसमें सामान्य वर्ग के 22, ईडब्ल्यूएस के 11, ओबीसी के 18, एससी के 11, एसटी के छह, पीडब्ल्यूडी के चार पद हैं। यानी दोनों को मिलाकर असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 113 पद हैं। विदित हो कि इससे पहले सितंबर 2019 में असिस्टेंट प्रोफेसर के 108 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन लिया गया था। कोविड-19 के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। संस्थान ने दोबारा वर्ष 2021 के आरंभ में असिस्टेंट प्रोफेसर के 113 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर 20 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिया। कोरोना के चलते फिर आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 जून 2021 की गई। रजिस्ट्रार डॉ. सर्वेश तिवारी ने बताया कि नवंबर में इंटरव्यू होगा। जल्द इंटरव्यू कार्यक्रम घोषित कर प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।
नॉन टीचिंग के 13 पदों के लिए स्क्रीनिंग शुरू
एमएनएनआईटी में शिक्षक भर्ती के साथ ही नॉन टीचिंग के 13 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए स्क्रीनिंग चल रही है। इसमें उप कुलसचिव के दो, पुस्तकालाध्यक्ष के एक, उप पुस्तकालाध्यक्ष के एक, प्रधान वैज्ञानिक के एक, वरिष्ठ वैज्ञानिक के एक, तकनीकी अधिकारी के दो, अधीक्षण अभियंता के एक, वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता के एक, चिकित्सा अधिकारी और सहायक निदेशक के एक-एक पद हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *