अचानक 4% से ज्यादा चढ़ा Yes बैंक का शेयर, बैड लोन से जुड़ी खबर का असर


नई दिल्ली,03 अक्टूबर 2022 /
यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया है कि नवंबर के अंत तक जेसी फ्लावर्स को 48,000 करोड़ रुपये के बैड लोन ट्रांसफर हो जाएंगे। प्राइवेट सेक्टर के Yes बैंक के शेयर में गुरुवार को जबरदस्त उछाल आया है। कारोबार के दौरान Yes बैंक के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। दरअसल, बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया है कि नवंबर के अंत तक जेसी फ्लावर्स को 48,000 करोड़ रुपये के बैड लोन ट्रांसफर हो जाएंगे। Yes बैंक ने सितंबर में बताया था कि बोर्ड ने निजी इक्विटी कंपनी द्वारा चुनौती देने के लिए कोई बोली नहीं मिलने के बाद, जेसी फ्लावर एसेट रिकंस्ट्रक्शन को 48,000 करोड़ रुपये के स्ट्रेस्ड लोन की बिक्री को मंजूरी दी है। इसके बाद Yes बैंक के निदेशक मंडल ने स्ट्रेस्ड एसेट्स की बिक्री के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्विस चैलेंज पद्धति के विजेता के रूप में जेसी फ्लावर्स की घोषणा को मंजूरी दे दी।

नेट प्रॉफिट में गिरावट: जुलाई-सितंबर में प्राइवेट Yes बैंक का नेट प्रॉफिट 32.2 प्रतिशत घटकर 153 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 225 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 30 सितंबर, 2022 तक ग्रॉस एनपीए 12.9 प्रतिशत के साथ बैंक की संपत्ति गुणवत्ता प्रोफाइल में सुधार हुआ। एक साल पहले एनपीए 15 प्रतिशत था। वहीं, यस बैंक का नेट एनपीए 5.5 फीसदी से घटकर 3.6 फीसदी हो गया।
शेयर का भाव: गुरुवार को कारोबार के अंत में यस बैंक का शेयर भाव 16.10 रुपये था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 3.87% की तेजी को दिखाता है। वहीं, मार्केट कैपिटल 40,340 करोड़ रुपये के स्तर पर है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *