LS3 का अंतर्जातीय विवाह समारोह में मातेश्वरी साहू एवं मनोहर मीरज ने किया आदर्श विवाह


रायपुर 2 नवंबर 2022/

जनवादी ,प्रगतिशील, मानवतावादी उद्देश्यों व कार्यक्रमों को संचालित करने वाली संस्था —
“लोक समता शिक्षण समिति”[LS3][पं.क्र.-1221096058 ]द्वारा जातिवादी भेदभाव ,धार्मिक पाखंड ,दिखावा-फ़िजुलखर्च विरोधी एवं संवैधानिक आजाद ख्यालात से संवैधानिक आदर्श विवाह करने का अभियान चलाया जा रहा है ।

LS3 के इस अभियान के अंतर्गत अंतर्जातीय विवाह के लिए सुश्री मातेश्वरी साहू उम्र 21 वर्ष एवं श्री मनोहर मीरज उम्र 22 वर्ष [दोनों मूल निवासी ग्राम- कोठार पोस्ट- पिपरिया, थाना- पिपरिया, तहसील-कवर्धा, जिला- कबीरधाम (छ.ग.)] से हलफ़नामायुक्त आवेदन LS3 को प्राप्त हुआ।* इस आवेदन का तथ्यान्वेषण पश्चात सभी बातें कानून सम्मत पाये जाने पर उनका विवाह दि. 01-11-2022 को LS3 आफिस बिलासपुर [छ.ग.]में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में श्री लखन सुबोध [Ls3 के संरक्षक एवं GSS प्रमुख] ने भारतीय संविधान ग्रंथ को साक्षी मानकर उन्हें वैवाहिक शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से श्री रफिक खान (सुप्रसिद्घ संगीत,नाटक डायरेक्टर), श्री बी.सी. जाटव (SBI के पूर्व सीनीयर मैनेजर एवं बामसेफ नेता),श्री दिलीप गुप्ता,सुश्री रुखमणी मानिकपुरी के साथ वर-वधु पक्ष से श्री गंगाप्रसाद,श्री रामाधार साहू,श्री गजेन्द्र सतनामी,श्री बद्री साहू, श्री लालचंद मीरज,श्री गोपाल गोंड़,सुश्री खजानाबाई,सुश्री रेखा साहू आदि समारोह में उपस्थित रहे।

*


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *