संविदा कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में भी नहीं मिला नियमितीकरण का सौगात कर्मचारियों में काफी निराशा


रायपुर 2 नवंबर 2022/

बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों एवं मंडलों में कार्यरत अनियमित/ संविदा कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में भी निराशा हाथ लगी हमारे प्रदेश के बहुत ही लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में वर्तमान में कार्य कर रहे संविदा आधार पर सभी कर्मियों को लगभग 45000 संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण का तोहफा 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नियमितीकरण का बहुत ही आशा थी किंतु 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के मुख्य कार्यक्रम में भी संविदा कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा किसी भी प्रकार की नियमितीकरण संबंधी घोषणा नहीं होने से बहुत ही निराश हुए हैं ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार के घोषणा पत्र में बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में स्पष्ट लिखा हुआ है की सभी समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाएगा साथ ही समय-समय पर कांग्रेश के वरिष्ठ नेता एवं मंत्रियों द्वारा सार्वजनिक मंच पर साथ ही फेसबुक एवं ट्विटर पर बोला जा रहा है कि बहुत ही जल्दी छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों में योजना परियोजना में निगम मंडल में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाएगा इसी आस में सभी कर्मचारी नियमितीकरण तक का इंतजार कर रहे हैं ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी कांग्रेस की सरकार वाले राज्य राजस्थान उड़ीसा बिहार पंजाब जैसे राज्यों में संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण का तोहफा दिया जा चुका है छत्तीसगढ़ सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एवं बहुत ही संवेदनशील एवं कार्य कुशल के धनी मुख्यमंत्री हैं सभी संविदा कर्मचारियों का अपेक्षा है की कांग्रेश अपने घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ में सर्व विभागों में कार्य करने वाले संविदा कर्मचारियों को आगामी बजट सत्र से पहले एवं शीतकालीन सत्र में नए वर्ष 2023 में संविदा कर्मियों को नियमितीकरण का तोहफा और सौगात देकर अपने वादा को पूर्ण करेंगे उपरोक्त जानकारी संजय तिवारी छ ग राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष, पूरन दास जिला संयोजक सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ जिला बेमेतरा एवं संगठन के पदाधिकारी द्वारा संयुक्त बयान जारी कर जानकारी दिया गया जिसमें प्रमुख रुप से हैं तेजराम साहू जिला प्रवक्ता, डॉ विपिन सोनी,एवं डॉ श्रद्धा शर्मा,मनीष शर्मा, डॉक्टर डोमन यादव, प्रमोद साहू, डॉक्टर निलेश देवांगन संयोजक सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ एवं समस्त कर्मचारी अधिकारी द्वारा दिया गया ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *