नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
बीते मई के महीने में Delhivery ने IPO लॉन्च किया था। Delhivery ने अपने 5,235 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया था। बीते चार कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को Delhivery के स्टॉक की जबरदस्त खरीदारी हुई। कारोबार के दौरान Delhivery के शेयर 10 फीसदी चढ़ गए। बीएसई पर स्टॉक 9.98 प्रतिशत बढ़कर 378.75 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयर में 13.69 फीसदी की गिरावट आई थी। वहीं, स्टॉक साल-दर-साल 30 फीसदी नीचे है।
हाल ही में कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 415 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। स्टॉक को ‘रिड्यूस’ से ‘एड’ में अपग्रेड किया है। मतलब ये कि खरीदने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज के मुताबिक डेल्हीवरी उद्योग के विकास में निकट भविष्य में कमजोरी के मौसम के लिए परिचालन और रणनीतिक रूप से अच्छी तरह से स्थित है।
मई में आया था आईपीओ: बीते मई के महीने में Delhivery ने IPO लॉन्च किया था। Delhivery ने अपने 5,235 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ के तहत 4,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए थे। लिस्टिंग के दिन ही आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया था।
कंपनी के बारे में: Delhivery एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी, भारी माल की डिलीवरी और वेयरहाउसिंग सहित रसद सेवाओं की एक पूरी चेन प्रोवइड करती है। राजस्व के हिसाब से Delhivery भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती पूरी तरह से एकीकृत लॉजिस्टिक्स सेवा कंपनी है।
Leave a Reply