दुर्भागय से 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं’ ऋषभ पंत को प्लेइंग XI


नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले जब भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर से पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दुर्भागय से 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं। भारतीय टीम ने जब से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान का आगाज किया है तब से यह सवाल सबके मन में है कि ऋषभ पंत को कब प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। भारत ने अभी तक दो मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले हैं और दोनों ही मैच में रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के ऊपर दिनेश कार्तिक को मौका दिया है। आईपीएल 2022 में लाजवाब प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने वाले कार्तिक के आने से पंत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन रही है। कार्तिक विकेट कीपिंग करने के साथ बतौर फिनिशर टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले जब भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर से पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दुर्भागय से 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं।

विक्रम राठौर ने कहा ‘दुर्भागय से 11 ही खिलाड़ी खेल सकते हैं, मैं समझ सकता हूं कि ऋषभ पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं और हमने देखा है कि वो मैच में किसी भी टीम के खिलाफ क्या कर सकते हैं। तो बातचीत उनसे यही हो रही है कि तैयार रहें कभी भी मौका आ सकता है। उनके लिए महत्वपूर्ण यह है कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहें और वह ऐसा कर भी रहे हैं। वह लगातार प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। देखते हैं उन्हें कब मौका मिलता है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बैटिंग कोच से यह भी पूछा गया कि क्या केएल राहुल की खराब फॉर्म को देखते हुए भारत ऋषभ पंत को बतौर ओपनर खिला सकता है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘नहीं, नहीं हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं। अभी दो ही गेम हुए हैं। राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। तो हम अभी ऐसी किसी चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *