बाजार भाव से 45% अधिक दाम देकर अपना ही शेयर खरीदेगी कंपनी


नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2022 /
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “यह बायबैक 125.6 करोड़ रुपये से अधिक का नहीं होगा। ओपन मार्केट में 2 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयर की खरीद 700 रुपये से अधिक में नहीं होगी। शेयर बाजार संभावनाओं से भरा मार्केट है। यहां कब क्या हो जाए कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता। कौन जानता था कि जो कंपनी शेयर मार्केट (Stock Market) में पिछले एक साल से खराब प्रदर्शन कर रही है। वह एक फैसले के बाद अचानक सुर्खियों में आ जाएगी। हम बात कर रहे हैं कावेरी सीड्स (Kaveri Seeds BuyBack) की। कंपनी ने बायबैक का ऐलान किया है। यानी कंपनी अपने ही शेयर को वापस बाजार भाव से अधिक दाम पर खरीदेगी। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह बैयबैक (BuyBack Record Date) 700 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगा। शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 482.50 रुपये था। यानी कावेरी सीड्स (Kaveri Seeds Buyback Record Date) यह बायबैक 45 प्रतिशत के प्रीमियम के आस-पास करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “यह बायबैक 125.6 करोड़ रुपये से अधिक का नहीं होगा। ओपन मार्केट में 2 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयर की खरीद 700 रुपये से अधिक में नहीं होगी।
1- यह बायबैक 700 रुपये प्रति शेयर से अधिक का नहीं होगा।
2- शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 482.50 रुपये था, यानी बाय-बैक 45 प्रतिशत प्रीमियम के आस-पास होगा।
3- कंपनी ने 126.65 करोड़ रुपये बायबैक के लिए अलॉट किया है।
4- यह बायबैक ओपन मार्केट के जरिए होगा।
5- कंपनी 17.95 लाख शेयर से अधिक का बायबैक नहीं करेगी।
6- कंपनी ने बाय बैक के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं किया है।
7- कंपनी को बायबैक लिए ओपनिंग डेट भी अभी घोषित करना है।
कैसा है कंपनी का मार्केट में प्रदर्शन?

बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7.38 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। साल 2022 में कावेरी सीड्स के शेयरों का भाव 15.80 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 629.30 रुपये है। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 415 रुपये है।
डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *